राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई शास आदर्श आवासीय कन्या महाविद्यालय कोंडागांव के द्वारा दिनांक 25/01/2025, दिन-शनिवार को राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय के प्राचार्य श्री तिलकचंद्र देवांगन की अध्यक्षता एवं एन एस एस कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती अनिक्षा अंचल के मार्गदर्शन में किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय में पोस्टर प्रतियोगिता एवं नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । खमेशवरी धामगे बी ए द्वितीय को पोस्टर प्रतियोगिता में एवं खुमेश्वरी एवं सहेलियों बी ए प्रथम वर्ष द्वारा प्रस्तुत नुक्कड़ नाटक को प्रथम स्थान दिया गया। सड़क सुरक्षा जागरुकता कार्यक्रम में सहायक प्राध्यापक श्री देवनारायण नेताम, सुश्री निधि जैन, सुश्री सरिता तारम, श्री उमेश कुमार नेताम, श्री महेंदर सिंह, सुश्री शारदा मरकाम, डॉ अरुण कुमार दिवाकर, सहायक ग्रेड 03 योगेश समरथ अतिथि व्याख्याता श्री सदानंद सोनी, सुश्री गायत्री वर्मा उपस्थित रहे। सहायक प्राध्यापकों द्वारा समस्त स्वयंसेवक एवं उपस्थित विद्यार्थियों को ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने और उसकी आवश्यकता, हेलमेट लगाकर वहां चलाने, सामान्य गति से वाहन चलाने, नशीले पदार्थों के सेवन करके वाहन नहीं चलाने तथा रोड सिग्नल पर लगे लाइट के रंगों की पहचान और नियमों को विस्तार से समझाया गया। कार्यक्रम का समापन कार्यक्रम अधिकारी द्वारा उपस्थित अतिथियों, प्राध्यापकों एवं विद्यार्थियों का आभार प्रदर्शन कर किया गया।