राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम

आज दिनांक 25/01/2025 दिन- शनिवार को शासकीय आदर्श आवासीय कन्या महाविद्यालय कोंडागांव में महाविद्यालय के प्राचार्य श्री तिलक चंद्र देवांगन के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के आरंभ में स्वीप प्रभारी देवनारायण सिंह नेताम द्वारा निर्वाचन के संबंध में छात्राओं को एवं समस्त स्टाफ को मतदाता शपथ दिलवाया गया। तत्पश्चात राजनीतिक शास्त्र के सहायक प्राध्यापक सरिता तारम द्वारा मतदान की आवश्यकता एवं महत्ता पर प्रकाश डाला। तत्पश्चात सहायक स्वीप प्रभारी उमेश नेताम द्वारा छात्राओं को जागरुक करते हुए राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाए जाने के उद्देश्य पर चर्चा किया और बताया कि 18 वर्ष से ऊपर छात्राएं अपने मताधिकार का प्रयोग करके योग्य उम्मीदवार का चयन कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सकते हैं। कार्यक्रम में छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया एवं छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का महत्वपूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ। कार्यक्रम का संचालन अंग्रेजी के अतिथि व्याख्याता सदानंद सोनी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त स्टाफ निधि जैन, अनिक्षा चंचल, महेंदर सिंह, शारदा मरकाम डॉ. अरुण दिवाकर, गायत्री वर्मा और योगेश समरथ एवं  छात्राएं उपस्थित रहे।

राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम
Date: 25-01-2025